✍️ सुभाष पिमोली थराली।
बुधवार को विधिवत पूजा अर्चना, रंगारंग संस्कृतिक कार्यक्रम एवं ढोल दमाऊ तथा पारंपरिक वाद्य यंत्रों के साथ 23 वां 10 दिवसीय अभिनीत बधाणी उत्तराणी महोत्सव एवं रामलीला मंचन का शुभारंभ कुलसारी बगड़ में हो गया है इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि ग्राम प्रधान कुलसारी अनीता देवी भंडारी, मेला संरक्षक पूर्व प्रमुख राकेश जोशी द्वारा दीप प्रज्वलित कर मेले का शुभारंभ किया।
इस मौके पर राष्ट्रीय कला दीक्षा सम्मान से सम्मानित गंगा देवी एवं उनकी टीम द्वारा स्वागत गीत से अतिथियों का सत्कार किया, महिला मंगल दल कुलसारी द्वारा विभिन्न संस्कृतिक कार्यक्रम किए गए,इस मौके पर मेला अध्यक्ष प्रेमचंद देवराड़ी ने सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए बताया कि पिंडर घाटी बहुउद्देशीय विकास एवं सांस्कृतिक समिति थराली द्वारा हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी 23 वां अभिनीत बधाणी महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है इस वर्ष उत्तरायणी के शुभ अवसर पर 10 दिवसीय महोत्सव एवं रामलीला का मंचन किया जा रहा है महोत्सव में सांस्कृतिक साहित्यिक कार्यक्रमों के साथ-साथ लोक वादकों लोक कलाकारों की प्रतिभा को भी मंच प्रदान किया जाएगा साथ ही विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले व्यक्तियों को भी सम्मानित किया जाएगा इस मौके पर सरकारी विभागों तथा स्थानीय उत्पादकों द्वारा भी स्टाल लगाए गए महोत्सव 12 बजे से 4 बजे तक आयोजित किया जाएगा. इस मौके पर सामाजिक कार्यकर्ता गंगा सिंह बिष्ट, विनोद चंदोला, प्रेम देवराड़ी, राधाब्लबभ सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे।




