✍️ सुभाष पिमोली, थराली।
सशस्त्र सीमा बल ग्वालदम के सहयोग से 10 जनवरी से होने वाले ग्वालदम प्रीमियर लीग की तैयारियां पूर्ण हो चुकी है जिसके लिए समिति का गठन किया गया है जिसमें प्रद्युमन सिंह शाह को अध्यक्ष,राजेंद्र सिंह बिष्ट को उपाध्यक्ष,संजू बोरा को सचिव, कोषाध्यक्ष पर हरिश्चंद्र फरस्वाण,और सरक्षक मंडल मे हेमा गडिया प्रधान ग्वालदम,अनिल नेगी व्यापार संघ अध्यक्ष, राजेंद्र रावल पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य,महावीर शाह पूर्व जेष्ट प्रमुख, हरिश्चंद्र जोशी सांसद प्रतिनिधि,दर्शन सिंह भंडारी तथा व्यवस्थापक की जिम्मेदारी चंदन सिंह परिहार नवीन मेहरा को सौंपी गई है। सदस्यों में दयाल सिंह बिष्ट,वीरेंद्र गुसाई, दिनेश दानू,अविनाश, निखिल,प्रियांशु,सौरभ, कमल सिंह गड़िया को चुना गया है
अध्यक्ष प्रद्युमन सिंह शाह ने बताया आयोजन स्थल हिमालय ग्राउंड एस एस बी ग्वालदम में सभी प्रतियोगिताएं खेली जाएगी वहीं ग्रुप ए और ग्रुप बी में अलग-अलग प्रवेश शुल्क रखा गया है ग्रुप ए में प्रवेश शुल्क ₹3500 तथा ग्रुप बी में ₹2500 रखा गया है वहीं ग्रुप ए में विजेता टीम को ₹35000 तथा चमचमाती ट्रॉफी व उप विजेता टीम को 15000 तथा चमचमाती ट्रॉफी और ग्रुप बी में विजेता टीम को ₹21000 तथा ट्रॉफी और उपविजेता को 11000 का ट्रॉफी प्रदान की जाएगी उन्होंने बताया ग्रुप ए तथा ग्रुप बी टेनिस बॉल से खेला जाएगा जिसमें कमेटी के अपने नियम बनाए गए हैं जिसमें अंपायर का निर्णय सर्वमान्य होगा सभी मैच कमेटी के नियमों के अनुरूप खेले जाएंगे प्रत्येक टीम को अपनी 15 सदस्य खिलाड़ियों की सूची लीग मैच में ही कमेटी को देनी होगी टीम में सिर्फ दो ही खिलाड़ी बाहर के खेल सकते हैं गेंद कमेटी से लेना अनिवार्य है प्रत्येक खिलाड़ी अपनी जिम्मेदारी से खेलेगा।वही उन्होंने प्रदेश के सभी टीमों और खिलाड़ियों का पर्यटन नगरी ग्वालदम में स्वागत किया है।




