✍️ मनमोहन भट्ट, ब्रह्मखाल/उत्तरकाशी।
उत्तरकाशी जनपद के राजकीय इंटर कॉलेज मालनाधार में शुक्रवार को मेधावी छात्र सम्मान समारोह का आयोजन हर्षोल्लास एवं रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ किया गया। कार्यक्रम में शैक्षणिक सत्र 2024–25 की परिषदीय परीक्षाओं एवं विभिन्न प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया।
परिषदीय परीक्षा में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने पर कुमारी लक्ष्मी को सम्मानित किया गया। वहीं सामान्य ज्ञान क्विज एवं विज्ञान क्विज में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले सुरेंद्र राणा, कार्तिक नौटियाल, अनिका अवस्थी तथा खेलकूद प्रतियोगिताओं में कु. लक्ष्मी, अमन अवस्थी, हरिभजन, कु. इच्छा राणा ने ब्लॉक एवं जनपद स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त कर राज्य स्तर पर प्रतिभाग करते हुए विद्यालय व जनपद का नाम रोशन किया। इन सभी मेधावियों को पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला पंचायत सदस्य बुद्धि सिंह राणा तथा विशिष्ट अतिथि क्षेत्र पंचायत सदस्य बिरेश सेमवाल रहे। कार्यक्रम में क्षेत्र के गणमान्य नागरिक सोबत सिंह नेगी, श्रीमती स्मिता अवस्थी, शिवानंद अवस्थी, मदन लाल सहित बड़ी संख्या में अभिभावक उपस्थित रहे।
विद्यालय के प्रधानाचार्य यशपाल शाह द्वारा मुख्य व विशिष्ट अतिथियों का बैज अलंकरण, माल्यार्पण एवं शॉल भेंट कर स्वागत किया गया। 
इस अवसर पर अतिथियों ने विद्यालय परिवार के शिक्षकों—बलवीर सिंह चौहान, जगमोहन लाल भारती, विनोद प्रसाद नौटियाल, धनवीर भंडारी, महेंद्र कुमार, स्वाति राणा, आशीष सेमवाल, संगीता मेहर, सोबन सिंह राणा, अरविंद नौटियाल, हरि कृष्ण, जयदीप भंडारी, धर्मेंद्र रावत, अनीता सेमवाल, आस्था सेमवाल—तथा कार्यालय कर्मियों दीपेंद्र सिंह नेगी, विजय राज राणा, उदयवीर सजवान, जयराज नेगी को बधाई देते हुए विद्यालय के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।




