✍️ उत्तम सिंह, ऋषिकेश।
हरिद्वार–ऋषिकेश मार्ग पर बंगवाल बेकरी के सामने ट्रक और एसयूवी कार की जबरदस्त टक्कर से भीषण सड़क हादसा हो गया। हादसा इतना गंभीर था कि कार में सवार चारों लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। टक्कर के बाद वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए।
स्थानीय लोगों के अनुसार यह स्थान लगातार हादसों का हॉटस्पॉट बनता जा रहा है। पिछले 10 दिनों में इसी स्थान पर 4 सड़क दुर्घटनाएं हो चुकी हैं, जिनमें तुरंत ही लोगों की जान गई है। क्षेत्रवासियों ने प्रशासन से यहां गति नियंत्रण, चेतावनी संकेतक, स्पीड ब्रेकर और अन्य सड़क सुरक्षा उपाय तत्काल लागू करने की मांग की है।




