✍️ ललित जोशी, नैनीताल।
सरोवर नगरी नैनीताल से दूर जनपद नैनीताल के हल्द्वानी दिव्यांग कल्याण समिति द्वारा सबसे दुर्गम विकास खंड ओखलकांडा के दूरस्थ ग्राम रेकुना में एक शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें निर्धन परिवार के लोगों को समिति सदस्यों द्वारा ठंड से बचने के लिए कंबल, महिलाओं को साड़ी, चपल एवं छोटे स्कूल के बच्चों को सामग्री आदि बाँटी गईं। जिससे ग्रमीण क्षेत्र के लोग खुश नजर आये। यहाँ बता दें हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी जगह जगह दिव्यांग कल्याण समिति हल्द्वानी द्वारा जरूरत मन्दो को सामग्री वितरित की गई। सामग्री वितरण करने से पूर्व समिति के संस्थापक स्व० राजेन्द्र सिंह नेगी अंकल को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उनके योगदान को याद किया गया।
समिति की अध्यक्ष धनी नेगी ने अध्यक्षता की और संचालन समिति सचिव ममता जोशी ने किया।
शिविर का उद्घाटन ग्राम रेकुना के प्रधान भुवन चंद्र टम्टा एवं पंचायत सदस्य भावना देवी द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।
इस अवसर पर संस्था के संरक्षक मोहन सिंह बोरा के निर्देशो और सीमा निगम, कमल जोशी, पूनम जोशी, नागेश चन्द्र , भानु मनराल , ललित किशोर पांडेय, पंकज पंत , दयाकिशन पांडेय , श्री लोहनी , ललित जोशी , ज्योति देवका, कल्पना बुधलाकोटि, कमला शाह, मंजू, पूनम जोशी आदि के सहयोग से दिव्यांग , निर्धन और जरूरतमंद ग्रामवासियों को कम्बल साड़ी, और चप्पल आदि वितरण हेतु शिविर आयोजित किया गया।
शिविर को संस्था में अहम कड़ी और हम सबके प्रेरणा स्रोत शेखर भट्ट द्वारा उपस्थित ग्रामवासियों को आत्मनिर्भर होने और बच्चों के जीवन में पढ़ाई की महत्ता के बारे में अवगत कराया गया।
सभी ग्रामवासी अपने बच्चों को मेहनत से पढ़ाई कर आगे बढ़ाने का प्रयास करें । श्री जीवन चन्द्र पन्तौला द्वारा संस्था द्वारा किये गये कार्यों की प्रशंसा करते हुए कहा कि यह संस्था विना किसी राजकीय सहयोग के दानदाताओं और सहयोगियों के सहयोग से संचालित होती है। श्री मोहन चंद्र पांडेय जी द्वारा संस्था के कार्यक्रमो की जानकारी देते हुए आपस में प्रेम और सोहार्द पूर्ण माहोल में रहने की आवश्यकता पर बल दिया।संस्था के उपाध्यक्ष पंकज पांडेय द्वारा
संस्था के उद्देश्य और कार्यकलापो की जानकारी दी गई।संस्था की अध्यक्षता धनी नेगी ने करते हुए उपस्थित सभी सहयोगियों का आभार व्यक्त किया गया और यह आश्वासन दिया कि जब तक ताकत होगी तब तक संस्था के कार्यक्रम इसी प्रकार जनसहयोग के माध्यम से किये जायेंगे।।शिविर में लगभग 80 ग्रामवासियों को को कम्बल, चप्पल और महिलाओं को साड़ी वितरित की गई। शिविर आयोजित करने में स्थानीय निवासी त्रिलोक सिंह बिष्ट का योगदान अतुलनीय रहा, जिनके सहयोग से जरुरतमंद ग्रामवासियों तक पहुंचना सम्भव हो पाया।
सभा को निलीमा कांडपाल , मंजू गोरा , श्रीमती कमला रावत ,खुशी जोशी आदि ने सम्बोधित किया।
सभा की अध्यक्षता संस्था की अध्यक्ष धनी नेगी द्वारा किया गया, धनी नेगी द्वारा संस्था के इन कार्यों में सहयोग देने वाले सभी प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष लोगों को धन्यवाद देते हुए भविष्य में भी सहयोग करने की अपील की गई। शिविर का संचालन संस्था की सचिव ममता जोशी द्वारा करते हुए सभी सहयोगियों का और दानदाताओं का भी धन्यवाद किया गया।।




