✍️ उत्तम सिंह ऋषिकेश।
ग्राम पंचायत श्यामपुर के भल्ला फार्म मार्ग नंबर 10, वार्ड नंबर 15 में अवैध प्लॉटिंग पर पहले एमडीडीए द्वारा ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की गई थी। इसके बावजूद भूमाफियाओं ने दोबारा प्लॉटिंग शुरू कर दी है। आरोप है कि इस दौरान मौके पर लगे लगभग 30 प्रतिबंधित प्रजाति के सागौन के पेड़ों को काटकर ठिकाने लगा दिया गया।
स्थानीय लोगों का कहना है कि सागौन प्रतिबंधित प्रजाति में आता है, इसके बावजूद खुलेआम कटान और तस्करी की जा रही है। भूमाफिया बेखौफ हैं, जबकि शासन-प्रशासन आंखों पर काली पट्टी बांधे बैठा है। सबसे चिंताजनक बात यह है कि वन विभाग भी पूरे मामले में चुप्पी साधे हुए है।
ग्रामीणों ने मांग की है कि दोबारा शुरू हुई अवैध प्लॉटिंग पर तत्काल रोक लगाई जाए, सागौन के पेड़ों की कटान की जांच हो और दोषियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाए।




