✍️ मनमोहन भट्ट, उत्तरकाशी।
उत्तरकाशी जनपद के भटवाड़ी विकासखंड के पाही गांव में भालू के हमले की एक गंभीर घटना सामने आई है। गांव की 65 वर्षीय महिला श्रीमती रुक्मणी देवी पर आज सुबह भालू ने अचानक हमला कर दिया।
वन विभाग के रेंज अधिकारी रूप मोहन नौटियाल ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम तुरंत मौके पर पहुंची। ग्रामीणों की सहायता से घायल महिला को प्राथमिक उपचार के लिए स्वास्थ्य केंद्र भटवाड़ी लाया गया, जहां प्राथमिक इलाज के बाद उन्हें बेहतर उपचार हेतु जिला अस्पताल उत्तरकाशी रेफर किया गया है।
घटनास्थल पर ग्राम प्रधान पाही, पूर्व ग्राम प्रधान प्रीतम रावत, मनोहर रावत, राजपाल रावत, वन दरोगा नरेंद्र सिंह, वन विट अधिकारी अंतर सिंह गुसाई सहित कई ग्रामीण मौजूद रहे।




