✍️ मनमोहन भट्ट, ब्रह्मखाल/उत्तरकाशी।
उत्तरकाशी जनपद के न्यू मालना (खुरमोला) में आयोजित नागराजा मेला इस वर्ष श्रद्धा, परंपरा और लोकसंस्कृति का भव्य उत्सव बनकर सामने आया। मेले के अवसर पर आयोजित सांस्कृतिक संध्या में क्षेत्रभर से पहुंचे श्रद्धालुओं और दर्शकों की भारी भीड़ उमड़ी।
कार्यक्रम का शुभारंभ यमुनोत्री विधानसभा क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक संजय डोभाल और भारतीय जनता पार्टी की उपाध्यक्षा सुश्री स्वराज विद्वान ने दीप प्रज्वलन कर किया। अपने संबोधन में विधायक संजय डोभाल ने नागराजा मंदिर के सौंदर्यीकरण हेतु विधायक निधि से 2 लाख रुपये देने की घोषणा कर क्षेत्रवासियों को बड़ी सौगात दी।
सांस्कृतिक मंच पर उत्तराखंड के प्रसिद्ध लोक गायक बृजेश विद्वान, किशोर कुमार एवं सुमन शाह ने एक से बढ़कर एक लोकगीतों की प्रस्तुतियाँ देकर वातावरण को पूरी तरह पारंपरिक रंगों में रंग दिया। ढोल-दमाऊ की थाप और लोकधुनों पर युवा, बुजुर्ग और महिलाएं देर रात तक झूमते नजर आए।
स्थानीय मान्यता के अनुसार भगवान श्रीकृष्ण को उत्तराखंड में नागराजा के स्वरूप में पूजा जाता है, और यह क्षेत्र के परचाधारी आराध्य देव हैं। यहां का नागराजा मेला न केवल धार्मिक आस्था का प्रतीक है, बल्कि यह क्षेत्रीय एकता और सांस्कृतिक विरासत को जीवित रखने का एक प्रमुख माध्यम भी है।
कार्यक्रम में जिला पंचायत सदस्य, क्षेत्र पंचायत सदस्य, ग्राम प्रधान, सामाजिक कार्यकर्ता, श्री नागराजा सामाजिक एवं सांस्कृतिक समिति के पदाधिकारी तथा सैकड़ों की संख्या में क्षेत्रीय लोग मौजूद रहे।
नागराजा मेला इस वर्ष भी आस्था, परंपरा और विकास के संकल्प के साथ ऐतिहासिक रूप से सफल आयोजन के रूप में संपन्न हुआ।




