✍️ सुभाष पिमोली थराली।
सशस्त्र सेनाओं में तैनात जवानों के प्रति सम्मान, आदर और क्रेज समाज के हर व्यक्ति के मन में है। जैसे ही सैनिकों की कोई खबर गांव-शहर में पहुंचती है तो हर कोई उनका उत्साह वर्धन करने पहुंच जाता है। विकासखंड थराली के ग्राम पंचायत ग्वालदम में जन्मे आईटीवीपी के जवान सब इंस्पेक्टर भूपाल सिंह रावत बुधबार को जब सेना से रिटायर होकर अपने घर लौटे तो उनके स्वागत में पूरा गांव उमड़ पड़ा। उनके सम्मान मे स्थानिक जनप्रतिनिधि पूर्व सैनिक तथा ग्रामीणों ने उनका फूल माला तथा ढोल नगाड़ों के साथ भव्य स्वागत किया,वे आईटीवीपी गोचर में पदस्थ थे। इन्होंने अपनी प्रारंभिक शिक्षा अपने गांव ग्वालदम में ही की, उन्होंने देश की बहुत सी सीमाओं में जाकर अपनी सेवा दी। बुधबार को जब वे देश की रक्षा करके सेवानिवृत्ति होने पर अपने गांव ग्वालदम पहुचे तो ग्रामीणों ने उनका भव्य स्वागत,सम्मान
किया। पूर्व सैनिक परवेद्र भाकुनी ने बताया भूपाल सिंह रावत सौम्य स्वभाव के मिलनसार व्यक्ति हैं उनमे देश भक्ति का जज्बा बचपन से ही था।वही अर्ध सैनिक संगठन ग्वालदम मे गांधी जयंती तथा लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर भूपाल रावत ने झंडा रोहण किया और दोनों महापुरुषों को याद किया गया, वह संगठन में प्रथम बार आने पर पूर्व सैनिको,अर्ध सैनिकों द्वारा उनका सम्मान किया गया, जवान के सेवानिवृत होने पर परिजनों सहित ग्रामीणों ने केक काटकर , देश भक्ति गीत के साथ देशभक्ति नारे लगाए। इस मौके पर अर्ध सैनिक संगठन के अध्यक्ष जसपाल सिंह रावत, ग्राम प्रधान हेमलता गडिया, सैनिक संगठन के अध्यक्ष हीरा सिंह बडियारी, उपाध्यक्ष परवेंद्र भाकुनी, भीम सिंह भंडारी,पूर्व प्रधान तुलसी देवी, राजेंद्र सिंह रावत, भानु, प्रकाश कुनियाल, दीपा भाकुनी, विमला रावत, उमा देवी मुन्नी रावत बेला भाकुनी, केरु रावत, प्रेम परिहार हरेंद्र परिहार,जी.के, नंदू,ऋतिक,अमन, सुशील रावत आदि मौजूद रहे।




