✍️ललित जोशी,नैनीताल।
सरोवर नगरी नैनीताल व उसके आसपास मौसम सुहावना होने से स्थानीय लोगों के अलावा पर्यटकों को भी राहत मिली है।
सूत्रों के मुताबिक यह बता दें जबकि मौसम विभाग ने अभी कुछ दिन बारिश की सम्भावना जताई है। आज सरोवर नगरी में मौसम सुहावना हो जाने से जरा पर्यटकों की चहल कदमी दिखाई दे रही है। स्थानीय कारोबारियों को उम्मीद है दो ,तीन दिन की छुट्टियों में पर्यटकों की संख्या में इजाफा हो सकता है। जबकि आज कुछ पर्यटक नोकाविहार का लुफ्त भी लेते हुए दिखाई दीये। पर्यटक स्थलों में भी कुछ पर्यटकों के आने से वहाँ के कारोबारी के चेहरों में मुस्कान छलकती हुई दिखाई दी ।
यहाँ बता दें सुबह शाम कड़ाके की ठंड पड़ने लग गईं हैं। जबकि आसमान आज सुबह से ही साफ नजर आ रहा है कहि कहि बादल दिखाई दे रहे हैं। पर नैनीताल व उसके आसपास मौसम का कुछ कहा नहीं जा सकता है कब बारिश की बौछार पड़नी शुरू हो जाये। जबकि नैनीताल के लिए एक कहावत कही गई है बम्बई का फेसन व नैनीताल का मौसम कब बदल जाये कोई कह नही सकता है।