✍️ मनमोहन भट्ट, उत्तरकाशी।
खबर उत्तरकाशी से है जहां पर बुधवार को एक गर्भवती महिला को एम्बुलेंस के माध्यम से चिन्यालीसौड से उत्तरकाशी जिला अस्पताल लाया जा रहा था, गंगोत्री हाईवे, नालूपानी स्लाईडिंग जोन के पास आवाजाही बाधित होने से महिला स्लाईडिंग जोन के पास फंस गयी थी, मौके पर यातायात निरीक्षक श्री संजय रौथाण के नेतृत्व में ड्यूटीरत यातायात कर्मियों द्वारा महिला के परिजनों व स्वास्थ्य कर्मियों की मदद लेत हुये महिला को स्ट्रेचर से डेंजर जोन पार करवाकर बिना देरी किये यातायात पुलिस के सरकारी वाहन से देवीधार तक पहुँचाकर एम्बुलेंस से उत्तरकाशी जिला चिकित्सालय के लिये भेजा गया।