✍️वाचस्पति रयाल,नरेंद्रनगर।
राजकीय शिक्षक संघ ब्लॉक शाखा नरेंद्रनगर ने दो सूत्री मांगों को लेकर नरेंद्रनगर स्थित खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय में विशाल धरना/प्रदर्शन किया।
प्रांतीय संगठन के आव्हान पर पूर्व निर्धारित कार्यक्रमानुसार ब्लॉक के सुदूरवर्ती क्षेत्रों के विद्यालयों से बड़ी संख्या में शिक्षक-शिक्षिकाओं ने सोमवार को नरेंद्रनगर स्थित खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय पहुंच कर दो सूत्री मांगों को लेकर जबरदस्त धरना/प्रदर्शन किया।
2018 से लंबित पड़ी दोनों मांगों के कई वर्षों बाद भी हल ना होने पर, आंदोलनकारी शिक्षकों ने प्रदेश सरकार के विरोध में यहां जम कर नारेबाजी की, और ऐलान किया कि जब तक सरकार उनकी मांगों को मान नहीं लेती तब तक शिक्षकों का चरणबद्ध आंदोलन जारी रहेगा।
शिक्षकों के आंदोलन का नेतृत्व कर रहे ब्लॉक अध्यक्ष अनिल कुकरेती, ब्लॉक मंत्री संजय मंमगाईं, संरक्षक बर्फ सिंह रावत, रिंकी पंवार,सीमा मल्होत्रा ,डॉ० संध्या पंवार व सुधा कांत गैरोला ने शिक्षकों की मांगों का हवाला देते हुए कहा कि प्रधानाचार्य के पदों पर सीधी भर्ती निरस्त हो, इन पदों को वरिष्ठता के आधार पर पदोन्नति कर भरा जाए,कहा कि 2018 से एलटी से प्रवक्ता, प्रधानाध्यापक व प्रधानाचार्यो के रिक्त पदों पर पदोन्नति 7 वर्षों बाद भी नहीं की गई, लिहाजा तत्काल पदोन्नति का आदेश जारी किए जाने व बरसों से रिक्त पड़े पदों पर पदोन्नति की प्रक्रिया शुरू की जाए, अन्यथा की स्थिति में शिक्षक संगठन ने उग्र आंदोलन की चेतावनी दे डाली है।
शिक्षक संगठन ने सरकार व विभागीय उच्च अधिकारियों से दोनों मांगों को तुरंत हल करने की मांग की है ताकि पठन-पाठन में किसी तरह का व्यवधान उत्पन्न ना हो। और शिक्षक मनोयोग से बच्चों को पढ़ाने में रुचि ले सकें।