✍️ललित जोशी,नैनीताल।

सरोवर नगरी नैनीताल के प्राइमरी स्कूल ब्रेसाइड में प्रेरणा महिला संगठन की महिलाओं द्वारा स्कूली बच्चों के साथ 15 अगस्त बड़ी धूमधाम के साथ मनाया। तथा बच्चों को उपहार भी दिये गए।
इस मौके पर स्कूल की प्रधानाचार्य द्वारा झंडा रोहण किया गया व प्रेरणा संगठन की महिलाओं द्वारा स्कूली बच्चों के साथ राष्ट्रीय गान प्रस्तुत कर 15 अगस्त अमर रहे।
संगठन की अध्यक्ष प्रीता पांडे द्वारा बच्चों को संबोधित किया गया तत्पश्चात संगठन की सचिव ममता जोशी द्वारा बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की गई ।
ममता जोशी ने सम्बंधित करते हुए कहा किस तरह हमारे स्वतंत्रता सेनानीयो ने अपने प्राणों की आहुति देकर भारत माता को अंग्रेजों से छुटकारा दिलाया। उन्होंने बच्चों से कहा आप ही लोग कल के निर्माण कर्ता हैं अच्छी अच्छी पढ़ाई कर अपना व अपने परिवार का एवं स्कूल का नाम रोशन करना है। आज इसी स्कूल से पढ़े बच्चे बहुत अच्छी अच्छी सर्विस में अपना योगदान दे रहे हैं कई लोग अवकाश प्राप्त हो गये हैं। वह स्कूल बहुत पुराना है।
इसके रखरखाव के बारे में उच्च अधिकारियों से बात की जाएगी यह आस्वस्त संगठन द्वारा हम लोग करते हैं।
संगठन की महिलाओं द्वारा सारे जहां से अच्छा प्रस्तुत किया गया। संगठन की महिलाओं को इस दौरान अपना बचपन याद आ गया वह काफी भाव विभोर हो गई।
इसके साथ ही संगठन के सदस्यों द्वारा स्कूल के बच्चों एवं आंगनबाड़ी के बच्चों को शिक्षा संबंधी सामग्री एवं मिष्ठान का वितरण किया गया ।
उक्त कार्यक्रम में संगठन के अध्यक्ष प्रीता पांडे सचिव ममता जोशी कोषाध्यक्ष हिमांशु तिवारी राधा, चंपा ,चित्रा ,कमला, पुष्पा फर्त्याल, पुष्पा राणा ,आशा ,जया ,मंजू सावित्री अस्वाल, भावना पांडे ,लीला बिष्ट गीता ,पूनम पांडे ,देवकी जोशी ,जय तिवारी तनुजा फर्त्याल समेत तमाम लोग मौजूद रहे।




