
oplus_0
एकल अभियान से जुडी बहनो ने मनाया रक्षाबंधन, कोतवाली विकासनगर के कोतवाल सहित सभी पुलिस कर्मियों को पहनाई राखी
आपको बता दें कि सनातन धर्म का मुख्य त्यौहार रक्षाबंधन आगामी 9 अगस्त को मनाया जायेगा
इसी के तहत एकल अभियान से जुडी बहनो ने कोतवाली विकासनगर में पुलिस कर्मियों को राखी पहनाकर भाई बहन के पवित्र त्यौहार रक्षाबंधन मनाया
इस मौके पर कोतवाल विनोद गुसाई ने रक्षा बंधन पर अपना सन्देश दिया
आपको बता दें कि पहाड़ ओर मैदान में एकल अभियान सनातन संस्कृति ओर संस्कारों की शिक्षा देने का कार्य कर रहा है
इस कार्यक्रम में एकल अभियान से जुड़े अंचल उपाध्यक्ष नरेश चन्द्र नौटियाल, अंचल सचिव राजेंद्र धीमान
उत्तराखंड संभाग की संभाग महिला प्रमुख फाल्गुनी सरकार जी ,अंचल अभियान प्रमुख मीनाक्षी जी,अंचल कार्यालय प्रमुख मंजू जी, अंचल प्रशिक्षण प्रमुख प्रीति खन्ना जी ,अंचल सह कार्यालय प्रमुख सपना जी,संच तीपरपुर संच प्रशिक्षक उर्मिला तोमर जी , लांघा से संच प्रशिक्षक किरन रावत जी, क्वाणु संच से संच प्रशिक्षक मनिका जी , संच लखवाड़ से संच प्रशिक्षक रविता जी, संच धर्मावाला से संच प्रशिक्षक ज्योति जी, आदि रक्षाबंधन कार्यक्रम में उपस्थित रहे |