शौर्य चक्र विजेता शहीद रघुवीर सिंह चौहान की स्मृति में बनाया गया भव्य द्वार भूस्खलन की चपेट में आने से गिरा।
मेहलचोरी गैरसैंण- 05 अगस्त 2025
रिपोर्ट- प्रेम संगेला।
विकासखंड गैरसैंण के मैखोली ग्राम पंचायत के अंतर्गत नागचूलाखाल मार्ग पर शौर्य चक्र विजेता शहीद रघुवीर सिंह चौहान की स्मृति में बनाया गया भव्य द्वार भूस्खलन की चपेट में आने से गिर गया है।रविवार रात को हुई मूसलाधार वर्षा के चलते गेट के समीप हुए भारी भूस्खलन के कारण कुछ माह पहले ही बना द्वार मलवे की चपेट में आने से ढह गया।शहीद द्वार का ढांचा एक बीम सहित सडक से नीचे की तरफ गिर गया।अलबत्ता नजदीक में ही मोहन सिंह का मकान ढांचे की चपेट में आने से बाल-बाल बच गया।घटना की सूचना सोमवार सुबह ग्रामीणों द्वारा तहसील प्रशासन को दी गयी,सूचना पर तहसील कर्मियों द्वारा दौरा मौके का निरीक्षण किया गया,जिसके बाद लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता जगदीश थपलियाल द्वारा राहगीरों ओर वाहनों के लिए खतरा बने दूसरे क्षतिग्रस्त बीम को भी को गिराने के आदेश दिए,जिसके बाद जेसीबी मशीन की मदद से क्षतिग्रस्त बीम को गिरा दिया गया है।ग्रामीणों ने भूस्खलन की चपेट से पूरी तरह क्षतिग्रस्त हुए शहीद द्वार को दोबारा से सुरक्षित स्थान पर बनाए जाने की मांग की है।ग्रामीणों में नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान सुनीता पटवाल,क्षेत्र पंचायत सदस्य मीना देवी परसारा,प्रदीप कुंवर,रघुवीर भंडारी,त्रिलोक सिंह चौहान आदि शामिल हैं।




