✍️ मनमोहन भट्ट, उत्तरकाशी।
पंचायत चुनाव कंट्रोल रूम से प्राप्त सूचनानुसार पूर्वाह्न 10 बजे तक भटवाड़ी विकासखंड में 7.02, डुंडा में 8.86 और चिन्यालीसौड़ में 9.35 प्रतिशत सहित , तीनों विकासखंडों में कुल लगभग 8.49 प्रतिशत मतदान हुआ संपन्न
उत्तरकाशी जनपद के भटवाड़ी, डुंडा, चिन्यालीसौड़ विकासखंडों में त्रिस्तरीय सामान्य निर्वाचन हेतु द्वितीय चरण का मतदान शांतिपूर्ण ढंग से संचालित हो रहा है।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने सुरक्षा व्यवस्था को चाक-चौबंद बनाए रखने और मतदान प्रक्रिया को नियमानुसार सुव्यवस्थित, शांतिपूर्ण और निष्पक्ष ढंग से संचालित करने के निर्देश ददेते हुए कहा की मतदाताओं की पहचान के लिए तय दस्तावेजों की भलीभांति जांच करते रहे और प्रयास किया जाय कि बुजुर्ग और विकलांग मतदाताओं को आवश्यक सहायता उपलब्ध कराई जाती रहे ताकि उन्हें मतदान में किसी प्रकार की असुविधा न हो।