✍️सुभाष पिमोली थराली।
विकासखंड थराली के लोल्टी गांव निवासी गढ़वाली लोक गायक गोपाल सिंह रावत “गबरू दा “आज किसी पहचान को मोहताज नहीं हैं। “गबरू दा “ने अपने करियर में कई हिट गाने दिए हैं। वहीं, अब उनका नया गढ़वाली गीत “लोटी की आवा पहाड़ ” रिलीज हो गया है। इस गाने को रिलीज होते काफी पसंद किया जा रहा है। इस गाने को कुछ ही दिनो में काफी बार देखा जा चुका है गबरू दा के गढ़वाली गीत लोटी की आवा पहाड़ जी आर जी प्रोडक्सन के बैनर तले रिलीज किया गया है। ये गाना यूट्यूब पर धमाल मचा रहा है। इसे दर्शक बेहद पसंद कर हरे हैं। गबरू दा ने अपने इस गाने को लेकर कहा कि लोटी की आवा पहाड़ मे पलायन पर गाया गया है । आपको बता दें कि गबरू दा ने एक्टिंग के साथ ही गायकी में भी अपने हुनर का परचम लहरा रहे है।