✍️ ललित जोशी, नैनीताल।
सरोवर नगरी नैनीताल से दूर राजकीय इंटर कॉलेज बबियाड स्कूल के विधार्थियों व स्कूल शिक्षक एवं स्टाफ के साथ वन विभाग प्रभाग नैनीताल के ओखलकांडा राजि के अंतर्गत हमारा स्कूल हमारा बृक्ष के नाम पौधारोपण किया गया।
जिसमे वन विभाग के वन दरोगा चन्द्र शेखर जोशी समेत कर्मचारियों द्वारा पौधरोपण से होने वाले लाभो के विषय में विस्तृत जानकारी दी ।
इससे पूर्व विधार्थियों द्वारा वन विभाग से आये अधिकारियों का स्वागत व अभिनन्दन किया।
इस मौके पर वन दरोगा श्री जोशी ने विधार्थियों से कहा एक पेड़ माँ नाम व स्कूल के नाम लगाना और उसकी बहुत अच्छी तरह देख भाल करना । तभी हमारा पेड़ लगाना सही मायने में ठीक रहेगा। अगर पेड़ लगा दिया उसकी देख भाल नही हुई तो सब व्यर्थ हो जायेगा। जब पेड़ होंगे हवा भी होगी आक्सीजन भी मिलेगा। इसलिए हम सबका दायित्व बनता है अधिक से अधिक पेड़ो को लगाये।
उक्त पौधरोपण मे विद्यालय के प्रधानाचार्य विजय कुमार समेत शिक्षक एवम् विद्यार्थियों के अलावा वन विभाग ओखलकांडा राजि से दीप चंद्र लोहनी उप राजि, चन्द्र शेखर जोशी वन दरोगा, मोनिका कोरंगा वन दरोगा , बीना जोशी वन आरक्षी, अनिल कुमार वन आरक्षी मौजूद रहे।