✍️ऋषिकेश
छिद्दरवाला क्षेत्र की 25 हजार से अधिक आबादी वाले क्षेत्र मे चौक चौराहो पर कैमरे ठप पडे है | जहा ग्रामीणो की सुरक्षा के लगे लाखो रूपये के कैमरे अब ठप पडे है | जहा जनप्रतिनिधियो ने ग्रामीणो की सुरक्षा के जगह कैमरे लगाये थे | वह बन्द पडे है । जिसका कंट्रोल रायवाला पुलिस के पास है |जहा पुलिस की ढिलाई कही आमजन पर भारी ना पड जाये | अब देखने वाली बात होगी छिद्दरवाला क्षेत्र मे ग्रामीणो की सुरक्षा के लगी सीसीटीवी कैमरे कब तक दुरस्त होते है ।