
भारी बारिश से कुछ समय बाधित रही यातायात व्यवस्था, जेसीबी की तत्परता से रास्ता फिर हुआ सुचारु।
श्रद्धालुओं के लिए चलाई जा रही शटल सेवा पर भी पड़ा असर
भवाली/कैंची धाम:
आज सुबह भारी बारिश के चलते सैनिटोरियम-भवाली गाँव-रतिघाट बाईपास रोड पर मलबा और पत्थर गिरने की घटनाएं सामने आईं। यह मार्ग विशेष रूप से कैंची धाम आ रहे श्रद्धालुओं के लिए शटल टैक्सी सेवा व पार्किंग के लिए उपयोग किया जा रहा है। रास्ते में मलबा गिरने से कुछ देर के लिए आवागमन बाधित हो गया, जिससे दोनों ओर से वाहन रुके रह गए और कई श्रद्धालु सड़क के दूसरी ओर फंसे रहे।
स्थिति की गंभीरता को देखते हुए स्थानीय तंत्र ने तत्परता दिखाई और तुरंत मौके पर जेसीबी मशीन भेजी गई। जेसीबी द्वारा मलबा और पत्थरों को हटाकर रास्ते को फिर से सुचारु बनाया गया।
स्थानीय प्रशासन का कहना है कि बारिश के मद्देनजर क्षेत्र में लगातार निगरानी रखी जा रही है और श्रद्धालुओं की सुविधा एवं सुरक्षा को प्राथमिकता दी जा रही है। कैंची धाम मेला नजदीक है, ऐसे में किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए तंत्र पूरी तरह मुस्तैद है।
श्रद्धालुओं से भी अपील की गई है कि वे मौसम को देखते हुए सावधानी बरतें और केवल निर्धारित मार्गों से ही यात्रा करें।