
मांडूवाला नौगांव में देर रात 1 बजे भाजपा नेता पूर्व युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष रोहित नेगी की गोलीमारकर हत्या
देहरादून के थाना प्रेमनगर अंतर्गत मांडूवाला नौगांव में देर रात 1 बजे भाजपा नेता पूर्व युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष रोहित नेगी की गोलीमारकर हत्या कर दी , आरोपी अजहर त्यागी उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर का बताया जा रहा है जिसकी उम्र 22 वर्ष है और शिक्षण संस्थान देवभूमि कॉलेज नौगांव में अध्ययनरत है, पुलिस ने शव को हिरासत में लेकर शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। आरोप घटना के बाद फरार है पुलिस द्वारा इस प्रकरण के बाद क्या त्वरित कार्यवाही की जाएगी यह अब देखना होगा, उत्तराखंड में लगातार इस प्रकार की घटनाएं आम हो गई हैं,पुलिस का डर अगर लोगों में होता तो बाहरी तत्व की हिमाकत नहीं होती की शांति प्रिय प्रदेश में ऐसी घटनाओं को अंजाम दे सके। इस घटना के बाद ग्रामीणों , क्षेत्रवासियों में आक्रोश है। पुलिस प्रशासन से त्वरित कार्रवाई की मांग के साथ आरोपी के एनकाउंटर करने की बात कही।