
अनुज नेगी
लैंसडाउन : करोड़ों की लागत से बनी
भैरवगढ़ी पंपिंग योजना गर्मी सुरु होते ही दम तोड़ने लगी है, जिसके कारण अब ग्रामीण परेशान होने लगे है! वही पांच साल बीत जाने के बाद भी अभी तक पेयजल योजना सुचारू रूप से धरातल पर नहीं उतर पाई है। वही जिम्मेदार विभाग अपनी जिम्मेदारी से बचते नजर आ रहा है!
आपको बतादें कि पिछले सप्ताह नयार नदी का जल स्तर बढ़ने से भैरवगढ़ी पंपिंग योजना पूरी तरह ठप पड़ गई है, जिसके कारण सैकड़ों गांव मे जल आपूर्ती ठप हो गई है,वही नलों मे पानी नहीं आने से ग्रामीण परेशान होने लगे हैं!
वही अधिकांश बरसात में नयार नदी का जल स्तर बढ़ने से यह योजना प्रभावित होती रहती है! जिसके कारण बरसात में पानी का संकट बना रहता है मगर जिम्मेदार विभाग के अधिकारी इतनी बड़ी योजना का कोई समाधान नहीं निकाल पा रहे हैं!