मनमोहन भट्ट, गंगोत्री/उत्तरकाशी।
जी हां बात कर रहे चार धाम यात्रा की जिसमे श्रद्धालु की संख्या बढ़ती जा रही है गंगोत्री में 229104 व यमनोत्री धाम। 244005 यात्री आज तक दोनो धाम में 473109 श्रद्धालु दर्शन कर लौट चुके है वहीं आज गंगोत्री धाम में सुबह से ही बरसात का मौसम बना हुआ है और इस बरसात के बावजूद भी तमाम यात्री लम्बी कतार में लगकर दर्शनों के लिए अपनी बारी का इंतजार कर रहे है वहीं पंच मन्दिर समिती की ओर से सुबह श्याम को गर्म चाय की व्यवस्ता की जा रही है वहीं चार धाम यात्रा में लगे पुलिस के जवान भी अपनी जिम्मेदारी बखूभी निभा रहे है किसी का बैग मोबाइल पर्स कुछ भी खो रहे उसे सीसीटीवी कैमरे के माध्यम से तुरन्त खोज कर लौटा रहे है।