✍️वाचस्पति रयाल,नरेंद्रनगर।
आगामी 21 जून को आयोजित होने वाले 11वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस को यादगार बनाने की तैयारियों को लेकर , जिला आयुष विभाग नरेंद्रनगर पिछले 2 महीनों से निरंतर जिले के विभिन्न क्षेत्रों में कार्यक्रम आयोजित कर व्यापक प्रचार-प्रसार में जुटा हुआ है।
जिला आयुर्वेदिक/यूनानी अधिकारी डॉ० सुभाष चंद और अपर जिला आयुर्वेदिक/यूनानी अधिकारी डॉ० वंदना डंगवाल के निर्देशन में रन फॉर योगा कार्यक्रम के तहत नरेंद्रनगर के कुमारखेड़ा बाईपास से पालिका के रामलीला मैदान तक महिला व पुरुषों की 2 किलोमीटर की ओपन दौड़ प्रतियोगिता आयोजित की गई। आयुष विभाग की ओर से आयोजित होने वाले इस दौड़ प्रतियोगिता में नगर की महिलाओं व पुरुषों ने बढ़- चढ़कर हिस्सा लिया।
बालिका वर्ग के 2 किलोमीटर दौड़ में साक्षी ने प्रथम, रिया ने द्वितीय तथा शिवानी ने तीसरा स्थान हासिल किया।
जबकि बालक वर्ग में ललित ने प्रथम, गौरव ने दूसरा और अंशुल ने तीसरा स्थान हासिल किया। दोनों वर्गों में दौड़ में पांच स्थान तक सफलता पाने वालों को जिला आयुर्वेदिक/यूनानी अधिकारी द्वारा प्रमाण पत्र, मोमेंटो और टीशर्ट देकर सम्मानित किया गया,दौड़ संपन्न होने के बाद पालिका के रामलीला मैदान मे कार्यक्रम आयोजित किया गया।
इस मौके पर एसडीएम देवेंद्र सिंह नेगी, जिला आयुर्वेदिक यूनानी अधिकारी डा० सुरेश चंद तथा अपर जिला आयुर्वेदिक यूनानी अधिकारी डॉक्टर बंदना डंगवाल ने बताया कि नियमित योग करना, निरोग रहने की एक कला है
बताया कि योग शरीर और मन के बीच सामंजस्य पूर्ण संतुलन बनाए रखने के साथ-साथ शारीरिक, मानसिक, आध्यात्मिक व अनुशासनात्मक जैसी क्रियाकलापों को समृद्धि प्रदान करने में सहायक है।
इस जागरूकता अभियान में युवक-युवतियों सहित बच्चे/बूढ़े ,सभी दिलचस्पी व उत्साह के साथ हिस्सा ले रहे हैं।
1-बाइट:-डॉ० सुरेश चंद जिला आयुर्वेदिक /यूनानी अधिकारी,
2-बाईट:-डॉ० वंदना डंगवाल, अपर जिला आयुर्वेदिक/यूनानी अधिकारी