
पेड़ गिरने के कारण कई घंटे अवरुद्ध रहा थराली देवाल मोटर मार्ग।
सुभाष पिमोली थराली।
बेमौसम बारिश और तेज आंधी तूफान से वीरवार को देर शाय तहसील थराली क्षेत्र में जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया। जहां बारिश से लोगों को गर्मी से राहत मिली, वहीं तेज आंधी तूफान से क्षेत्र में कई पेड़ गिर गए हैं। वही चेपड़ो के पास थराली देवाल मोटर मार्ग पर एक भारी भरकम चीड़ का पेड़ गिरने से मोटर मार्ग अवरुद्ध हो गया सूचना पर तहसील प्रशासन द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए डी डी आर एफ के जवानों द्वारा पेड़ को काटकर किनारे कर मोटर मार्ग को संचालित किया गया मौके पर उप जिलाधिकारी पंकज भट्ट, राजस्व उप निरीक्षक रोबिट सिद्दीकी,मनीष सिंह, पीआरडी जवान रोशन, डी डी आर एफ के जवान रविंद्र, सुरेश, प्रमोद, बलवीर आदि मौजूद रहे।