
विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल नगर सेलाकुई की कार्यकारिणी का हुआ विस्तार, नए नगर अध्यक्ष होंगे मनीष नेगी
आज विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल नगर सेलाकुई की बैठक सरस्वती शिशु मंदिर सेलाकुई में हुई ।।
जिसमें सर्वप्रथम जिला सहमंत्री रमेश ढौंडियाल, जिला संयोजक शेखर बंसल, जिला संयोजिका रीना रावत जी ने दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया
उसके बाद 12 अप्रैल हनुमान जन्मोत्सव के उपलक्ष में जिला विकासनगर में 51000 हनुमान चालीसा का पाठ किया जाएगा उसके बारे में विस्तृत रूपरेखा बनाई गई और संगठन को मजबूत करने के क्रम में रिक्त हुए दायित्व पर जिला सहमंत्री रमेश ढौंडियाल जी द्वारा निम्न दायित्व दिए गए जिसमें मनीष नेगी जी को नगर अध्यक्ष, धर्मेंद्र चौधरी को नगर संयोजक, शगुन श्रीवास्तव नगर संयोजिका दुर्गावाहिनी, संगीता रावत नगर संयोजिका मातृशक्ति, तुषार श्रीवास्तव नगर मंत्री, अमित तोमर सहसयोजक का कार्य देखेंगे ।।
बैठक में जिला संयोजक शेखर बंसल, जिला संयोजिका रीना रावत, जिला सहसंयोजीका जेसिका अग्रवाल, हिमांशु गर्ग संजीव कुमार नवजोत सिंह अमन वर्मा अमन अग्रवाल गीता रस्तोगी मिथिलेश रस्तोगी आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।।