
*एसपी क्राईम/ट्रैफिक नैनीताल ने कोतवाली भवाली और थाना भीमताल का किया वार्षिक निरीक्षण, दिए कड़े निर्देश*
*संक्षिप्त विवरण:-*
दिनांक *24/25.03.2025* को *डॉ जगदीश चंद्र एसपी क्राईम/ट्रैफिक नैनीताल* द्वारा *कोतवाली भवाली और थाना भीमताल* का वार्षिक निरीक्षण किया गया।
▪️सर्वप्रथम *श्री उमेश कुमार मालिक प्रभारी निरीक्षक भवाली* तथा *श्री विमल कुमार मिश्रा, थानाध्यक्ष भीमताल* द्वारा सलामी गार्द समेत थाने के सभी भवन, कार्यालय व मालखाने का भ्रमण व निरीक्षण करवाया गया।
▪️थाना अभिलेखों को चैक किया गया। सभी अभिलेख अध्यवधिक पाए गए।
▪️ थाना परिसर में स्थित भवनों का निरीक्षण किया गया। साफ सफाई अच्छी पाई गई।
▪️सभी माल मुकदमाती व मोटर वाहन अधिनियम से संबंधित वाहनों को चैक किया गया। थाना प्रभारी को सभी माल मुकदमाती का मा०न्यायालय से उचित प्रक्रिया द्वारा शीघ्र निस्तारण कराने के निर्देश दिए गए।
▪️थाने के cctns कार्यालय का निरीक्षण किया गया। ऑनलाइन fir और जीडी की प्रविष्टियों को जांचा गया।
▪️थाने में मौजूद शस्त्रों एवम् सामग्री को जीपी लिस्ट से मिलान किया गया। उपकरणों की क्रियाशीलता की जांच की गई। थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया कि जो उपकरण पुराने हो चुके हैं उनके स्थान पर नए उपकरण की मांग करें।
▪️थाने में उपलब्ध आपदा उपकरणों को चेक किया गया। थाना प्रभारियों को सभी आवश्यक उपकरणों को तैयारी हालत में रखने के निर्देश दिए गए।
▪️पुलिस कर्मियों से शस्त्राभ्यास कराया गया। सभी से शस्त्रों को खुलवाया व जुड़वाया गया तथा उपकरणों से संबंधित जानकारी ली गई।
▪️निरीक्षण के उपरांत थाने में पुलिस कर्मियों का सम्मेलन किया गया। सभी को अच्छी ड्यूटी करने के लिए प्रोत्साहित किया गया। कहा गया कि सभी पुलिस कर्मी आपस में तालमेल ओर मनोयोग के साथ ड्यूटी करें। पर्यटन सीजन के दौरान सुगम यातायात व्यवस्था स्थापित करने तथा पर्यटकों से शालीनता पूर्वक व्यवहार करने के निर्देश दिए गए।
निरीक्षण के दौरान *श्री प्रमोद कुमार साह क्षेत्राधिकारी भवाली,* श्री उमेश कुमार मालिक प्रभारी निरीक्षक भवाली, श्री विमल कुमार मिश्रा, थानाध्यक्ष भीमताल समेत चौकी प्रभारी तथा थाने के कर्मी मौजूद रहे।
*मीडिया सैल*
*जनपद नैनीताल।*