20 बच्चों को नि: शुल्क बेसिक कंप्यूटर कोर्स का प्रमाण पत्र प्रदान किया
ऋषिकेश : “वात्सल्य चेरिटेबल ट्रस्ट” के शैक्षिक उपक्रम” सेवार्थ शिक्षा” युवा प्रशिक्षण केंद्र में बुधवार को 20 बच्चों को नि: शुल्क बेसिक कंप्यूटर कोर्स का प्रमाण पत्र प्रदान किया गया |जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में उत्तम कुमार पीसीएस अधिकारी द्वारा बच्चों को प्रोत्साहित करते हुए उन्हें प्रमाण पत्र प्रदान किया | उन्होंने बच्चों को उनके करियर से संबंधित सवालों के जवाब भी दिए l
वात्सल्य चेरिटेबल ट्रस्ट द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में सामाजिक कार्य किए जाते है, जैसे कि विधवा महिलाओं की पेंशन लगाना, सर्दियों,बरसात में बेघरों को कंबल,त्रिपाल वितरण का कार्य, मेडिकल कैंप लगवाना आदि lइस दौरान विशाल भट्ट
,अजय सिंह रावत, अरुण जोनी,
चेतन चौबे , हरिओम कुशवाहा,मोहित शर्मा मौजूद रहे |




