✍️ ललित जोशी,नैनीताल।
सरोवर नगरी नैनीताल से महज 22 किलोमीटर दूर भीमताल नगर पालिका को अटल निर्मल नगर पुरस्कार के तहत 15 लाख रुपये से सम्मानित किया गया। साथ ही उत्तराखंड राज्य की नगर पालिका परिषद में तीसरा स्थान भीमताल नगर पालिका को मिला।जिससे नगर पालिका के सभी कर्मचारियों ने खुशी व्यक्त कर सरकार का धन्यवाद अदा किया।
इस मौके पर नगर पालिका में पर्यावरण मित्रों को पालिका द्वारा सम्मानित किया गया। 
इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष सीमा टम्टा ने कहा कि आने वाले समय में सब सहयोग से नगर पालिका भीमताल को और आगे लाने का प्रयास करेंगे ।ताकि पर्यटन शहर भीमताल स्वच्छता में अग्रणी रहे । उन्होंने सभी कर्मचारियों का आह्वान किया भविष्य में और अधिक मेहनत की जाये तो प्रदेश में नगर पालिका भीमताल का नाम सबसे ऊपर नंबर एक मे आये। इस मौके पर नगर पालिका परिषद के अधिशासी अधिकारी व पर्यावरण कर्मचारी मौजूद रहे।




