भालू के हमले में महिला घायल, खेत में चारा लेने गई थी पीड़िता
डोईवाला : बृहस्पतिवार शाम करीब साढ़े चार बजे सुशीला भंडारी (43) पत्नी रघुवीर भंडारी पर भालू ने हमला कर दिया। घटना थानों वन रेंज के अंतर्गत भोगपुर कक्ष संख्या-5 के पास की है। सुशीला भंडारी अपने घर से कुछ दूरी पर स्थित खेत में पशुओं के लिए चारा-पत्ती लेने गई थीं।
इसी दौरान जंगल से निकले भालू ने अचानक उन पर हमला कर दिया। महिला के शोर मचाने पर आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और किसी तरह भालू को खदेड़ा। घायल महिला को तत्काल जौलीग्रांट अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका उपचार चल रहा है।
बताया गया है कि घटना स्थल के पास बांज का घना जंगल है, जो केमठ और सौढ गांव होते हुए टिहरी जिले की सीमा से लगा हुआ है। वन विभाग के अनुसार इस क्षेत्र में भालुओं की सक्रियता रहती है, क्योंकि बांज के बीज भालुओं का पसंदीदा भोजन होते हैं।
वन विभाग ने ग्रामीणों से अपील की है कि वे अकेले जंगल या खेतों की ओर न जाएं और सतर्कता बरतें, ताकि इस तरह की घटनाओं से बचा जा सके।




