ब्रेकिंग न्यूज़।
स्थान।नैनीताल।
कैची धाम के पास पर्यटकों का वाहन गहरी खाई में गिर जाने से तीन लोगों की मौत हो गई बाकी घायल बताये जा रहे हैं।
रिपोर्ट। ललित जोशी
नैनीताल। – सरोवर नगरी नैनीताल से लगभग 15 किलोमीटर भवाली अल्मोड़ा मार्ग कैंचीधाम के पास। पर्यटकों से भरी स्कार्पियो एन कार सड़क के क्रैश बैरियर तोड़कर गहरे खाई में गिरने से दर्दनाक हादसा हो गया । जिसमें दो महिलाओं समेत एक किशोरी की मौत की जानकारी सामने आई है।
वाहन में कुलआधा दर्जन से अधिक लोग सवार बताए जा रहे हैं। कोतवाल भवाली के अनुसार सभी लोग बरेली के है निवासी हैं ।
भवाली पुलिस, दमकल विभाग, एस.डी.आर.एफ.और स्थानीय लोग घायलों के रैस्क्यू में जुटे हुए हैं। घायलों को एम्ब्युलेंस की मदद से नजदीकी सी.एच.सी.सेंटर भेजा जा रहा है। अभी पूरी जानकारी प्राप्त नही हो पाई है




