✍️ सुभाष पिमोली थराली।
प्रति विद्रोहिता एवं जंगल युद्ध कला पद्धति स्कूल ग्वालदम में सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वा जन्म दिवस को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में बड़े धूम धाम से मनाया गया। इस मौके पर उप महानिरीक्षक डी .एन. भोम्बे की मौजूदगी में संस्थान में उपस्थित अधिकारी गण, द्वितीय कमान अधिकारी रंगानाध चिंताडा, द्वितीय कमान अधिकारी मेडिकल कुलदीप सिंह शेखावत, उप कमांडेंट राकेश कुमार व सहायक कमांडेंट शिवम कुमार, अधीनस्थ अधिकारी गण और संस्थान में उपस्थित समस्त बल कर्मियों, ट्रेनीजो व स्थानीय जनता आदि मौजूद रहे,और राष्ट्रीय एकता दिवस के शुभ अवसर पर राष्ट्रीय एकता दिवस की शपथ भी ली गई, साथ ही साथ महानिरीक्षक डी. एन. भोम्बे के नेतृत्व में एकता दौड़ और वाकथ्रो रैली आयोजन भी किया गया।





