
विकासनगर तहसील के ग्राम रुद्रपुर में भगवान बलराम जयंती/किसान दिवस पखवाड़ा हर्षोल्लास के साथ मनाया
भारतीय किसान संघ द्वारा ग्राम पंचायत रूद्रपुर ( विकास नगर) देहरादून में आज दिनांक 05 सितंबर 2025 को अपराह्न 3:00बजे भगवान् श्री बलराम जयंती पर्व किसान दिवस के रूप में राजकीय प्राथमिक विद्यालय रूद्रपुर में पंडित बृज मोहन व्यास जी द्वारा मंत्रोच्चारण के साथ किसानों के” कुल देवता भगवान श्री बलराम जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण,धूप प्रज्वलित एवम पुष्प अर्पित कर विधिविधान से देशी हल की पूजा कर कार्य क्रम संपन्न कराया गया ।
उपस्थित किसानों द्वारा क्रमबद्ध होकर पुष्प अर्पित तथा रोली चावल का टीका लगाकर बलराम जी एवम देशी हल का पूजन किया गया। भारतीय किसान संघ के प्रदेश कोषाध्यक्ष नरेश चन्द्र नौटियाल जी द्वारा उपस्थित किसानों को बलराम जयंती, किसान दिवस पर्व की जानकारी बहुत ही विस्तार से दी गई साथ ही किसानों से अपील की गई कि हमें देश हित, कृषि हित एवम किसान एवम जनहित में अपने पुराने देशी बीज,देशी/गोबर की खाद,गौ आधारित कृषि करनी चाहिए
“गौ कृषि वाणिज्यम” को आधार मानते हुए विदेशी बीज, रासायनिक उत्पादों खाद,दवाइयों का परित्याग कर जैविक कृषि अपनाने का संकल्प उपस्थित किसानों को दिलाया गया। हमें “सर्वे भवन्तु सुखीन:,सर्वे संतु निरामया”की मंगल कामना के साथ कार्य करने की आवश्यकता है।
साथ ही बताया गया कि भारतीय किसान संघ द्वारा प्रदेश में प्रत्येक ब्लॉक/तहसील स्तर पर आने वाले 09सितंबर 2025को स्थानीय स्तर की समस्याओं के निस्तारण हेतु सरकार को ज्ञापन प्रेषित किया जाएगा जिसमें प्रत्येक ग्राम समिति इस कार्यक्रम में प्रतिभाग करेगी। कार्यक्रम में किसानों को अपनी सेवा देने वाले कार्य कर्ताओं को शॉल तथा भेंट प्रदान कर सम्मानित भी किया गया।
इस अवसर पर भारतीय किसान संघ ग्राम समिति रूद्रपुर के अध्यक्ष श्री कुन्दन सिंह नेगी,मंत्री अनिल कुमार नौटियाल, ग्राम देवथला के अध्यक्ष श्री जगमोहन सिंह, ग्राम प्रधान रुद्रपुर रविन्द्र कुमार, पूर्व प्रधान देवराज सेमवाल,सोहन सिंह स्याना जी, कलम सिंह,भगत सिंह चौहान,वाजिद अली नेताजी, इन्द्र सिंह नेगी, विमल तोमर, अक्षय नौटियाल ,आयुष व्यास ,हुस्नद्दीन,अनवर अली, chandi Ram, ओम प्रकाश,सुनील कुमार,करतार सिंह,आदि अन्य किसान साथी और बच्चे उपस्थित रहे