✍️सुभाष पिमोली थराली/चमोली।
शुक्रवार रात आई तेज बारिश ने थराली के चेपड़ो में सब कुछ बर्बाद कर दिया , लेकिन हैरत की बात यह है कि यहाँ के क्षेत्रीय विधायक भूपाल राम टम्टा थराली में होने के वावजूद आपदा प्रभावित लोगों की सुध तक लेने नहीं पहुंचे ।
जिसको लेकर चेपड़ो के लोगों में थराली विधायक भूपाल राम टम्टा के खिलाफ आक्रोश है, आज कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल व बद्रीनाथ विधायक लखपत बुटोला पैदल ही चेपड़ो गांव पहुंचे और आपदा पीड़ितों की सुध ली ।
भाजपा नेताओं पर आरोप लगाते हुए बद्रीनाथ बिधायक लखपत बुटोला ने कहा भाजपा जनता को सिर्फ वोट बैंक के रूप में यूज करती है, थराली में आई आपदा के आज दो दिन बीत चुके है,लेकिन अभी तक स्थितियाँ सामान्य नहीं हो पायी है ।
जब आपदा के दो दिन बाद भी थराली विधायक भूपाल राम टम्टा चेपड़ो के आपदा पीड़ितों के बीच नहीं पहुंचे तो नाराज लोगों ने आज थराली दौरे के दौरान सीएम के काफिले को रोका और गुस्सा जाहिर किया।
इसी बीच चेपड़ो आपदा प्रभावित लोगों की सुध लेने चेपड़ो जा रहे कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल व बद्रीनाथ विधायक लखपत बुटोला व कांग्रेस कार्यकर्ताओं को पुलिस ने नारायणबगड़, ग्वालदम,देवाल तिराहे पर ही रोक दिया, बाद में सीएम के लौटने पर पुलिस ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को छोड़ा।
थराली से चेपड़ो तक आपदा से सड़क बाधित होने के कारण 6 किलोमीटर पैदल चलकर कांग्रेस के सभी नेता चेपड़ो पहुंचे, वहाँ पहुंचने पर कांग्रेस नेताओ ने आपदा से बिगड़े हालातों को करीब से देखा और आपदा पीड़ितों से बातचीत की ।
इस दौरान स्थानीय लोगों में थराली विधायक के खिलाफ गुस्सा देखा गया, गणेश गोदियाल ने कहा कि वोट मांगने बीजेपी के नेता कई किलोमीटर पैदल चलते है लेकिन आपदा पीड़ितों के बीच आने का इनके पास समय नही हैं।