✍️सुभाष पिमोली,थराली।

लोकजात यात्रा को भब्य एवं दिव्य बनाने के लिए मां नंदा भगवती राज राजेश्वरी सिद्ध पीठ देवराडा में मंदिर समिति एवं चोदह सयानो तथा जनप्रतिनिधि द्वारा एक बैठक का आयोजन किया गया जिसमें मां भगवती नंदा देवी की 30 अगस्त को नंदा सप्तमी बेदनी कुंड की जात के बाद वापसी के बिभिन्न पडावो से होकर 6सितंबर 2025 को सिद्दपीठ देवराडा अपने ननिहाल में 6 माह के प्रवास के लिए विराजमान होंगी जिससे नंदा देवी के आगमन को लेकर क्षेत्र वासियों द्वारा मां भगवती के स्वागत को लेकर भब्य कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा जिसको लेकर सिद्ध पीठ देवराडा मंदिर समिति समिति के अध्यक्ष भुवन चंद हटवाल के नेतृत्व में एक बैठक का आयोजन किया गया, बैठक में परगना बधाण समिति सिद्बपीठ देवराडा एवं ग्राम सभा महिला मंगल दल नव युवक मंगल दल शामिल थे जिसमें देवी के आगमन पर एक दिवसीय जागरण एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा साथ ही श्रद्धांलुओं के लिए भंडारे का आयोजन भी किया जाएगा जिसके लिए सभी को जिम्मेदारियां सौंप दी गई है इस मौके पर नव निर्वाचित ब्लॉक प्रमुख प्रवीण पुरोहित, नगर पंचायत सुनीता रावत, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष विनोद रावत, व्यापार संघ अध्यक्ष संदीप रावत, प्रेम शंकर रावत, चरण सिंह रावत, पंडित मोहन प्रसाद देवराडी, राजेन्द्र सिह रावत, शौय प्रताप सिह रावत, महिला मंगल दल अध्यक्ष गौरादेवी,महेशीदेवी, समाजसेवी मदन सिह गुसांई, वीरेंद्र सिह गुसाई, सरपंच संगठन के प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सिह रावत,अबल सिह गुसांई, केदार पंत मनोज गुसाई, लाल सिह गुसांई, मालदत मिश्रा, हरि सिह गुसांई, पपू गुसांई आदि मौजूद रहे 
वही नवनिर्वाचित प्रमुख प्रवीण पुरोहित कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष विनोद रावत नगर पंचायत अध्यक्ष सुनीता रावत व्यापार संघ अध्यक्ष संदीप रावत ने मेले को भव्य एवं दिव्या बनाने के लिए पूर्ण जिम्मेदारी लेने का आह्वान किया।इस मौके पर मेला कमेटी का गठन किया गया जिसमे अध्यक्ष रघुवीर सिह गुसांई उर्फ राघव, उपाध्यक्ष पदमा देवी, संरक्षक अबल साह,लाल सिह, सहसचिव केदार पंत, मनोज गुसांई सदस्य, शेखर जोशी, मालदत मिश्रा, विनोद पांडे,जगदीश पुरोहित, जीत सिह गुसांई, जयंती पंत, कमला फर्शवाण,जानकी देवी, दिलवर सिह गुसांई को बनाया गया.




