आपदाग्रस्त जैंती डांग दौड़ा सुंदर गांव में सुध लेने वाला कोई नहीं, चुनाव के समय सब आते हैं, आपदा के समय कोई नहीं
चौथान पौड़ी गढ़वाल समाचार
11 अगस्त 2025
चौथान पौड़ी गढ़वाल में 6 अगस्त को हुई आपदा को पांच दिन बीत चुके हैं। पर अभी भी कई आपदा प्रभावित गांव की शुद्ध लेने वाला कोई नहीं है। क्षेत्र के दो ग्राम सभा में दौड़ा और सुंदर गांव में भी इस आपदा में कई घर भूस्खलन की चपेट में आ गए हैं जिससे ग्रामीण दहशत में रह रहे हैं। भूस्खलन प्रभावित कई ग्रामीण रात के समय सुरक्षित स्थानों पर शरण लेने को मजबूर हैं।
वहीं पूर्व जिला पंचायत अमर सिंह नेगी ओर पूर्व प्रधान त्रिलोक सिंह क्षेत्र में जनता के बीच मौजूद है और सरकार तक जनता की आवाज पहुंच रहे हैं
ग्रामीणों का कहना है कि गांव में पांच दिन से बिजली भी नहीं है जिससे उनका दूरसंचार बुरी तरह प्रभावित है। ग्रामीण इस बात से भी नाराज हैं कि पांच दिन से अभी तक उनके नुकसान का जायजा लेने कोई प्रशासनिक अधिकारी नहीं पहुंचा है।
वही जैंती गांव एक गौशाला में भैंस दब कर मर गया था
गांव वालों को कहना है कि कुछ घंटे के लिए क्षेत्र में आए स्थानीय विधायक धन सिंह रावत और पूर्व विधायक गणेश गोयल भी उनके गांव नहीं पहुंचे। नाराज ग्रामीणों का कहना है कि सब नेता लोग चुनाव में वोटो के समय ही गांव में पहुंचते हैं पर आपदा के समय कोई नहीं पहुंचता है। ग्रामीणों ने मांग की है कि प्रशासन, प्रतिनिधि जल्द दोनों ग्राम सभा में आपदा से हुए नुकसानों का आकलन करें और समय से सभी प्रभावितों को समुचित मुआवजा प्रदान करें। साथ में उन्होंने गांव में शीघ्रता से बिजली आपूर्ति को बहाल करने और और गांव के घरों को भूस्खलन के खतरों से बचाने के लिए ठोस कदम उठाने की अपील की है। गौरतलब है कि पिछले वर्ष भी जैंती डांग में बादल फटने से दोनों गांव के खेतों, फसलों को बहुत ज्यादा नुकसान हुआ था और कुछ घरों और गौशालाओं को भी क्षति पहुंची थी। जैंती गांव दौड़ा सुंदर गांव में आपदा स्थिति और राहत कार्यों की मांग करने में जागो ब्यूरो चौथान से बलबीर जैन्तवाल
जगत सिंह सुंदर गांव सिंह,




