आबकारी विभाग की टीम ने कोटद्वार में पकड़ी सात पेटी अवैध चंडीगढ़ ब्रांड शराब,
कोटद्वार :- जिला आबकारी अधिकारी के निर्देशानुसार आबकारी विभाग कोटद्वार द्वारा घमंडपुर में एक व्यक्ति सहित 7 पेटी अवैध चंडीगढ़ ब्रांड शराब पकड़ी गई
आपको बता दें कि आजकल आबकारी विभाग द्वारा प्रवर्तन अभियान चलाया जा रहा है जिसके तहत विभाग द्वारा सात पेटी रॉयल जनर्ल चंडीगढ़ ब्रांड की शराब सहित एक युवक पकड़ा गया 

अभियुक्त का नाम शुभम नेगी पुत्र मैन सिंह नेगी बताया गया है
आबकारी टीम में अमित नेगी,अभिनय नौटियाल,प्रमोद कुमार, श्रीमती संगीता, श्रीमती कादंबरी सहित ओपनल कर्मचारी राकेश सिंह मौजूद थे




