
पोस्टर ब्वाय बने हिस्ट्रीसीटर रासिद पहलवान पर लगे संगीन मुकदमों की लिस्ट बहुत लम्बी,आखिर कब होंगी कार्यवाही,क्या अपने अपराध छुपाने के लिए ही ओढ़ना चाहता है राजनीति की चादर
आपको बता दें कि ग्राम सभा की समाज की भूमि पर पूरे गांव वालों का हक होता है उक्त भूमि का उपयोग, लेकिन उक्त व्यक्ति द्वारा अभी तक सैकड़ों बीघा भूमि कब्जाकार बेच दी गई है और अभी कुछ समय पहले भी उक्त व्यक्ति द्वारा एक सो कुछ बीघा भूमि पर तार बाढ़ कर दी गई थी जिस पर प्रशासन द्वारा कार्यवाही की गई थी
एक और बात सूत्र बताते है कि रासिद द्वारा हिन्दू ही नहीं बल्कि कई अपने समुदाय के गरीब लोगों कि जमीने हडपी गई है पूर्व में जनप्रतिनिधि होते हुए भी कई झोल किये गए थे
थाना सहसपुर क्षेत्र निवासी राशिद उर्फ राशिद पहलवान पुत्र अब्दुल हमीद उर्फ मिद्दु पहलवान द्वारा विगत कई वर्षों से आपराधिक गतिविधियों में सम्मिलित होकर धोखाधड़ी से जमीनों पर अवैध कब्जा करने,दुराचाट, मारपीट करने, अपहरण करने एवं बलवा आदि आपराधिक कृत्य किए गए। जिनके संबंध में थाना सहसपुर पर विभिन्न अभियोग पंजीकृत हैं।
अभियुक्त राशिद पहलवान द्वारा इन मुकदमों का हवाला देते हुए आम जनता को डराना, धमकाना और मारपीट करना भी प्रकाश में आया है
राशिद पहलवान की हिस्ट्रीशीट ‘A’ श्रेणी कुछ समय पहले खोली गई थी
आपराधिक इतिहास हिस्ट्रीशीटर/दुराचारी अभियुक्त राशिद पहलवान पर लगे मुकदमो की लिस्ट बहुत लम्भी है
1-मु.अ.सं. 189/06 धारा 323,325 भादवि
2- मु.अ.सं. 133/15 धारा 307,326,427,34 भादवि
3-मु.अ.सं.167/16 धारा 420,467,468,471,120बी भादवि
4-मु.अ.सं. 220/16 धारा 147,152,153,323,353,186 भादवि व 2/3 लोक संपति हानि निवा.अधि.
5-मु.अ.सं. 224/16 धारा 420,120बी भादवि
6-मु.अ.सं. 84/17 धारा 171(च),188 भादवि
7-मु.अ.सं. 149/17 धारा 365,147,323,506 भादवि
8-मु.अ.सं. 184/23 धारा 34,120B,147,148,153ए,295,307,323,324,427 ipc व 7 CLA Act
देखें वीडिओ जो बताते है कि कितना बड़ा आपराधिक इतिहास है रासिद पहलवान का