
त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन 2025
बीरोंखाल विकासखंड की ग्राम सभा मासी से पूर्व निर्विरोध प्रधान कीर्तिनिधि पाल सिंह फिर चुनावी मैदान में
जनपद पौड़ी गढ़वाल के बीरोंखाल विकासखंड की प्रमुख ग्राम सभा मासी में त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन 2025 के तहत ग्राम प्रधान पद को लेकर चुनावी गतिविधियां तेज हो गई हैं। इस बार का मुकाबला विशेष रूप से चर्चित हो गया है क्योंकि ग्राम सभा के पूर्व निर्विरोध प्रधान श्री कीर्तिनिधि पाल सिंह एक बार फिर से मैदान में उतर आए हैं।
ग्रामवासियों की मानें तो कीर्तिनिधि पाल सिंह का पूर्व कार्यकाल ग्रामसभा के स्वर्णिम काल के रूप में याद किया जाता है। उनके कार्यकाल में मनरेगा योजनांतर्गत निर्माण कार्य, पेयजल सुविधाओं का विस्तार, गूल व नहरों का निर्माण, तथा विधवा, वृद्धावस्था और दिव्यांग पेंशन जैसी योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन में उनका विशेष योगदान रहा। उन्होंने सरकारी योजनाओं का लाभ गांव के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने के लिए निरंतर प्रयास किए।
एम.ए. (अर्थशास्त्र) डिग्री प्राप्त कीर्तिनिधि पाल सिंह न केवल एक शिक्षित जनप्रतिनिधि हैं, बल्कि वे एक समर्पित व निस्वार्थ समाजसेवी के रूप में भी अपनी पहचान रखते हैं। प्रधान पद से मुक्त होने के बाद भी उन्होंने सामाजिक कार्यों से नाता नहीं तोड़ा। चाहे किसी परिवार की व्यक्तिगत समस्या हो या सरकारी कार्यों में सहयोग की जरूरत — वे हर समय गांव के लोगों के साथ खड़े नजर आए।
गांववासियों से मिली प्रतिक्रियाओं से यह स्पष्ट होता है कि कीर्तिनिधि पाल सिंह को आज भी लोग एक सुलझा हुआ, अनुभवी और ईमानदार नेतृत्वकर्ता मानते हैं। उनकी उम्मीदवारी की घोषणा होते ही गांव में राजनीतिक चर्चाओं का माहौल और तेज हो गया है।
हालांकि इस बार मुकाबला आसान नहीं माना जा रहा है। एक अन्य पूर्व प्रधान भी चुनावी मैदान में पूरी ताकत के साथ उतर चुके हैं। ऐसे में यह चुनाव रोचक और कांटे का होने की संभावना है।
अब निगाहें ग्रामसभा मासी के मतदाताओं पर टिकी हैं —
क्या वे पुनः कीर्तिनिधि पाल सिंह को अवसर देंगे और विकास की उसी धारा को आगे बढ़ाएंगे,
या ओर पूर्व प्रधान के चेहरे पर भरोसा कर गांव को एक नई दिशा देने का फैसला करेंगे?निर्णय अब ग्रामवासियों के मतदान पर निर्भर है।