
नैनीतालः नगर के तल्लीताल क्षेत्र में 18 वर्षीय युवती का संदिग्ध परिस्थिति में मिला शव।
रिपोर्ट पवन रावत
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक कैंची धाम तहसील की निवासी रेनू खत्री (18) धर्मशाला कोयला टाल के समीप एक अधिवक्ता के मकान के ग्राउंड फ्लोर में रहती थी और 12वीं में पढ़ाई कर रही थी। बुधवार सुबह देर तक जब युवती ने दरवाजा नहीं खुला तो अधिवक्ता पीछे के रास्ते उसको देखने गए तो अंदर जाते ही युवती दरवाजे की चौखट पर बंधे फंदे से लटकी मिली उन्होंने तत्काल इसकी जानकारी पुलिस को दी, सूचना पर तल्लीताल थाने के एसआई सतीश उपाध्याय टीम के साथ मौके पर पहुँचे, बताया गया कि युवती का एक पैर मुड़ा हुआ था जबकि दूसरा पैर जमीन को छू रहा था, पोस्टमार्टम के दौरान युवती के मामा ने बताया कि घटना के बाद युवती की मां को अज्ञात युवक का कॉल आया था। उसने युवती के आत्महत्या कि बात पता होने की बात कही थी एसआई सतीश उपाध्याय ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया हैं मामले में लोगों से पूछताछ की जा रही है।