
रिपोर्ट वसीम अंसारी जिला प्रभारी देहरादून
अभियुक्त शफीक पुत्र नफीस निवासी शंकरपुर हुकुमतपुर गुज्जरबस्ती द्वारा वादी की नाबालिक पुत्री उम्र 10 वर्ष को बहला फुसलाकर घर पास खेत में ले जाकरया गन्दी विडीयॉ दिखा कर उसके साथ दुष्कर्म करने सम्बन्धित दाखिल किया दाखिला तहरीर के आधार पर थाना सहसपुर धारा 64 BNS व धारा ¾(2) पोक्सो अधि0 मे अभियोग पंजीकृत किया गया अभियोग की विवेचना म0उ0नि0 मोनिका मनराल थाना सहसपुर के सुपुर्द की गयी । अभियुक्त की तलाश / गिरफ्तारी हेतु थाना सहसपुर से म0उ0नि0 मोनिका मनराल के नेत्रत्व में टीम का गठन कर थाना क्षेत्र मे रवाना किया गया गठित पुलिस अभियुक्त शफीक पुत्र नफीस निवासी शंकरपुर हुकुमतपुर गुज्जरबस्ती थाना सहसपुर देहरादून उम्र 22 वर्ष को शंकरपुर से गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त को मा0न्यायालय पेश किया जा रहा है ।
नाम पता अभियुक्त –
1-शफीक पुत्र नफीस निवासी शंकरपुर हुकुमतपुर गुज्जरबस्ती थाना सहसपुर देहरादून उम्र 22 वर्ष. ………………