
रिपोट राजेन्द्र शिवाली पत्रकार
पौड़ी पुलिस ने 3 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब के साथ एक शराब तस्कर को किया गिरफ्तार
कोटद्वार ऋषिकेश :- मुख्यमंत्री द्वारा वर्ष 2025 तक उत्तराखण्ड को नशामुक्त बनाये जाने हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी लोकेश्वर सिंह के निर्देशन में बढते नशे की प्रवृत्ति पर अंकुश लगाने एवं नशा तस्करी की रोकथाम के लिये पौड़ी पुलिस द्वारा नशा तस्करों पर लगातार शिकंजा कसा जा रहा है। थाना लक्ष्मणझूला पुलिस टीम द्वारा लक्ष्मणझूला-चीला रोड पर चेकिंग करने के दौरान एक स्कूटी सवार बनखंडी रेलवे रोड रिषिकेश निवासी साहिल कुमार पुत्र रुपचंद को चेकिंग के लिए रोका गया तो स्कूटी से 114 पव्वे अंग्रेजी शराब (मैकडॉवेल) बरामद किए गए। पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त को मौके पर गिरफ्तार कर बरामद माल को सील किया गया। पुलिस टीम में उपनिरीक्षक अनिल चौहान, अपर उपनिरीक्षक भानु प्रताप, मुख्य आरक्षी बलबीर सिंह शामिल थे।