✍️नैनीताल/भवाली
जनपद के विश्व प्रसिद्ध तीर्थ स्थल एवं आस्था के केंद्र कैंची धाम में आगामी 15 जून को आयोजित होने वाले स्थापना दिवस मेले की तैयारियों को लेकर प्रशासनिक स्तर पर व्यापक कार्यवाही प्रारंभ कर दी गई है। सोमवार को जिलाधिकारी श्रीमती वंदना सिंह ने कैंची धाम मंदिर परिसर का दौरा कर अधिकारियों एवं मंदिर समिति के सदस्यों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक की। इस दौरान उन्होंने मेले की शांति, सुव्यवस्था और भव्यता से सम्पन्नता सुनिश्चित करने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए। प्रमुख निर्देश व व्यवस्थाएँ: पार्किंग और यातायात: 1. श्रद्धालुओं के वाहनों हेतु विभिन्न स्थानों पर पार्किंग स्थलों का चयन कर लिया गया है। 2. सभी पार्किंग स्थलों में पेयजल, विद्युत, शौचालय एवं सफाई की व्यवस्था 12 जून तक पूर्ण करने के निर्देश दिए गए हैं। 3. सड़क किनारे या मंदिर के आस-पास कोई फूड वैन या ठेला नहीं लगेगा।यदि कोई सेवा देना चाहता है, तो उसे पूर्व अनुमति लेकर अपनी भूमि या पार्किंग स्थल पर सेवा देनी होगी। साफ-सफाई व्यवस्था: 1. शिप्रा नदी व मेला परिसर में नियमित सफाई, नदी किनारे बैरिकेडिंग एवं ताड़बाड़ कराने के निर्देश। 2. 100 से अधिक सफाई कर्मचारियों की तैनाती 12 से 20 जून तक की जाएगी। 3. नगर पालिका भवाली द्वारा सुबह-शाम नियमित रूप से कूड़े का उठान एवं निस्तारण किया जाएगा। निर्माण कार्य और साइनेज: 1. लोनिवि को नैनीबैंड–सेनिटोरियम बाईपास और भीमताल बाईपास स्थित निर्माणाधीन नहर कवरिंग कार्य शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश। 2. कैंची धाम पाथवे का निर्माण तीन दिन के भीतर पूर्ण करने के निर्देश दिए गए। 3. मुख्य मार्गों और मंदिर परिसर में साइनेज, नो पार्किंग, फोटोग्राफी प्रतिबंधित आदि संकेतक बोर्ड लगाए जाएंगे। परिवहन व्यवस्था: शटल सेवा संचालन हेतु आरटीओ से विस्तृत योजना प्राप्त की गई है: 1. हल्द्वानी से भीमताल: 100 छोटे-बड़े वाहन भीमताल से कैंची धाम: 40 वाहन नैनीताल से सेनिटोरियम: 50 वाहन 2. प्रत्येक मार्ग के वाहनों पर कलर कोडिंग स्टीकर और निर्धारित किराया सूची लगाई जाएगी। 3. दिव्यांग, बुजुर्ग और बीमार श्रद्धालुओं हेतु 2 अतिरिक्त शटल वाहन सेवा में लगाए जाएंगे। प्लास्टिक मुक्त मेला: 1. पूरे मेला क्षेत्र को प्लास्टिक मुक्त घोषित किया गया है। 2. सभी शटल वाहनों में कूड़ादान अनिवार्य रूप से लगाए जाएंगे। विद्युत, जल एवं चिकित्सा व्यवस्था: 1. विद्युत विभाग को सभी पार्किंग स्थलों और मेला परिसर में रात्रिकालीन विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करने के निर्देश। 2. जल संस्थान को पेयजल टैंक एवं स्थायी जलापूर्ति सुनिश्चित करने को कहा गया है। 3. मुख्य चिकित्सा अधिकारी को पर्याप्त एम्बुलेंस, मेडिकल टीम, चिकित्सक एवं दवाइयों की व्यवस्था रखने के निर्देश। सुरक्षा एवं शांति व्यवस्था: 1. सभी मजिस्ट्रेटों को 5-5 पीआरडी जवान उपलब्ध कराए जाएंगे। 2. शॉर्टकट मार्गों से श्रद्धालुओं की आवाजाही पूर्ण रूप से प्रतिबंधित रहेगी। 3. दो-पहिया वाहनों की पार्किंग व्यवस्था भवाली नगर पालिका मैदान में की गई है। जिलाधिकारी श्रीमती वंदना सिंह ने स्पष्ट रूप से कहा कि कैंची धाम मेला न केवल धार्मिक आस्था का केंद्र है, बल्कि यह जनपद व प्रदेश के लिए एक गौरवपूर्ण आयोजन भी है। अतः सभी अधिकारीगण सौंपे गए दायित्वों का समयबद्ध व जिम्मेदारीपूर्वक निर्वहन करें, ताकि यह आयोजन भव्य, सुव्यवस्थित और श्रद्धालुओं के लिए सुविधाजनक हो। बैठक में एसएसपी श्री पी.एन. मीणा, एडीएम श्री विवेक राय, प्राधिकरण सचिव विजय नाथ शुक्ल, मंदिर ट्रस्ट के मंजुल जोशी, आलोक चौपड़ा, शैलेश शाह, प्रबंधक प्रदीप शाह सहित सभी उपजिलाधिकारी एवं विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।