
रिपोर्ट वसीम
*पछवादून में सरकारी टैक्स की चोरी कर अवैध रूप से लगाए जा रहे साप्ताहिक हाट बाजार तहसील प्रशासन बेसुध*
*मामला है तहसील विकासनगर अंतर्गत लगाए जा रहे साप्ताहिक हाट बाजारों का जिन्हें एक सिंडिकेट संचालित कर रहा है सूत्रों की माने तो बिना विभागीय अनुमति लिए सरकारी जमीनों नदी खालो पर प्रत्येक सप्ताह हॉट बाजार सजाए जाते हैं जिसमें बाहरी व्यक्तियों द्वारा दुकान लगाने वाले छोटे-मोटे दुकानदारों से मोटी रकम अवैध वसूली के तौर पर ठगी जाती है मामला शंकरपुर ग्राम सभा का हे जहां इतवार के दिन पीठ बाजार लगता हे और चिन्हित जगह के अलावा ईदगह की भूमि और नदी की भूमि पर ठेकेदार द्वारा लगवाया जाता हे ओर अधिक मात्रा में कमाई की जाती हे