✍️भगवान सिंह, पौड़ी गढ़वाल।
पौड़ी बीती 19 मई की रात करीब 12:00 बजे से 2:00 बजे के बीच नगर निगम श्रीनगर के दो वाहन जिसमें एक यूटिलिटी वाहन तथा एक फुल बॉडी ट्रक द्वारा अवैध रूप से नगर पालिका पौड़ी के वार्ड नंबर 11 के गडोली में दर्जनों आवारा पशुओं को छोड़ गया। जिस पर स्थानीय लोगों ने विरोध किया बावजूद इसके नगर निगम के कर्मचारियों द्वारा जबरन पशुओं को छोड़ने की घटना को अंजाम दिया गया। अवैध रूप से आवारा पशुओं को पालिका परिषद पौड़ी के वार्ड नंबर 11 में छोड़ने काआरोप लगाते हुए नगर पालिका परिषद पौड़ी के सभासदों और स्थानीय लोगों ने जिला प्रशासन से नगर निगम के संबंधित कर्मचारियों अधिकारियों को निलंबित करने के साथ ही कठोर कार्रवाई की मांग उठाई। आज एडीएम पौड़ी को ज्ञापन सौंपते हुए आवारा पशुओं को दोबारा नगर निगम श्रीनगर छोड़ आने की भी मांग की गई। आक्रोशित सभासदों का कहना ताकि यदि जल्द इस पर प्रशासन द्वारा कठोर निर्णय नहीं लिया गया तो शहर वासियों के साथ हुए आंदोलन के लिए बात होंगे। इस मौके पर सभासद गौरव सागर, प्रदीप असवाल, अरविंद रावत, युद्धवीर सिंह रावत तथा शुभम रावत समेत अन्य स्थानीय लोगों की मौजूदगी रही। मामले में एडीएम अनिल गर्ब्याल ने एसडीएम श्रीनगर को जांच के लिए निर्देशित कर सभासदों को नियमानुसार आवश्यक कार्रवाई का भरोसा दिलाया।