✍️ ललित जोशी,नैनीताल।
सरोवर नगरी नैनीताल के नव साँस्कृतिक सत्संग समिति शेर का डांडा द्वारा सात नम्बर स्थित रामलीला प्रांगण में आयोजित श्रीमद देवी भागवत में सुबह पूजा अर्चना करने के बाद दो बजे से भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा है जिसमें सैकड़ों श्रद्धालुऔ द्वारा कथा श्रवण का लाभ लिया जा रहा है।
व्यास के रूप में कथा वाचन करते हुए भागवत किंकर नमन कृष्न जी ने देवी भागवत का पुरुषार्थ समझने के लिए इस धरती पर प्रभु की अनमोल कृति मातृ शक्ति का सम्मान करने की आवश्यकता बताई।
उन्होंने कहा बिना भजन के सयन नही होना चाहिये।
धर्म मार्तण्ड भागवत किंकर नमन कृष्ण महाराज जी के सानिध्य में आचार्य विवेक पांडे,आचार्य विवेक पोखरिया जी के साथ संगीताचार्य रवि शंकर शास्त्री, तबले में छोटू शरण शर्मा, बेंजो में दीपक शर्मा, की बोर्ड में मोहन शर्मा तथा विमल जी द्वारा वायलिन की संगत कर योगदान दिया जा रहा है।
इस मौके पर समिति के तमाम सदस्य मौजूद रहे।
सैकड़ों की संख्या में महिलाएं व पुरुषों को हुजूम उमड़ रहा है। इस दौरान समिति सदस्यों द्वारा व्यास गद्दी की पूजा अर्चना भी की गई।