
पहाड़ों में भू माफियाओं का आतंक, सरकार जनता के द्वार कार्यकर्म में आया गजब का मामला
देखें विशेष रिपोट
एक और उत्तराखंड की जनता भू क़ानून की मांग कर रही है खुद सरकार भी भू क़ानून लाने की तैयारी कर रही है
वहीँ दूसरी और भू माफिया सरकारी ज़मीनों व असहाय लोगों की ज़मीनों पर धड़डले से कब्जा करता जा रहा है मगर जिम्मेदार प्रशासन इन माफियाओं का दामाद बना हुआ है क्योंकि बिना अधिकारी कर्मचारी के ऐसा होना असंभव है
ताज़ा मामला जनपद पौड़ी के सतपुली में सरकार जनता के द्वार कार्यकर्म में आया
जंहा पर ग्राम सभा मलेठी के दिव्यांग व असहाय व्यक्ति लक्ष्मण सिंह बिष्ट द्वारा जिलाधिकारी डॉक्टर आशीष चौहान को लिखित में शिकायत की गई जिसमे उसने जाने माने स्थानीय उद्योगपति सुन्दर सिंह चौहान द्वारा फर्जी तरीके से उसकी कई नाली भूमि पर अवैध रूप से कब्जा कर दिया गया ऐसा आरोप लगाया है
आपको बता दें कि लक्ष्मण सिंह व उसकी धर्मपत्नी दिव्याग है वहीँ सूत्रों की माने तों जाने माने उद्योगपति द्वारा कई ग्रामीणों की ज़मीनों पर अवैध रूप से कब्जा कर दिया गया जो की माननीय न्यायलय में विचाराधीन है
वहीँ जिलाधिकारी द्वारा उक्त प्रकरण में मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिए है
वहीँ अगर इस प्रकारण में उच्च स्तरीय जाँच की जाय तों कई अधिकारियों पर गाज गिर सकती है
वही हमने जब उद्योगपति सुंदर सिंह चौहान से बात की तो उन्होंने कहा कि सारे आरोप निराधार है, और इस प्रकरण में उच्च स्तरीय जांच की जाए,,,,
ब्यूरो रिपोट कोबरा न्यूज़