रिपोर्ट- भगवान सिंह,पौड़ी गढ़वाल
पौड़ी जिले अंबेडकर मूर्ति स्थल पर प्रादेशिक शिल्पकार कल्याण समिति की बैठक हुई। कल 14 अप्रैल को बाबा साहेब डॉ भीमराव अंबेडकर की जयंती को भाव्य रूप से मनाने को लेकर कार्य योजना को अंतिम रूप देते हुए दायित्व निर्वहन के लिए जिम्मेदारियां सौंप गई। समिति के अध्यक्ष हरिश्चंद्र शाह ने बताया कि बाबा साहेब डॉ भीमराव अंबेडकर की 134वीं जयंती पर मुख्यालय पौड़ी के संस्कृति विभाग के प्रेक्षागृह में भव्य विचार गोष्ठी का आयोजन होना है इसके साथ ही नवांकुर नाट्य समूह की मुंशी प्रेमचंद द्वारा लिखित सद्गति नाटक के मंचन प्रस्तुति आकर्षण का केंद्र रहेंगी। बताया कि डॉ भीमराव अंबेडकर की जयंती की शुरुआत अंबेडकर मूर्ति स्थल पर माल्यार्पण कार्यक्रम के साथ की जाएगी। बताया कि इसके बाद उपस्थित लोग रैली के रूप में नारे लगाते हुए प्रेक्षागृह पहुंचेंगे जहां पर बाबा साहब की जीवनी पर आधारित विचार भव्य गोष्ठी के साथ नाट्य कार्यक्रम आयोजन होगा। बैठक में कोषाध्यक्ष हुकुम सिंह टम्टा, कार्यकारी अध्यक्ष सुनील कुमार, धर्मलाल, महेशानंद, सूर्य प्रकाश, राकेश भारती, विवेक चंद्र, मयूर भट्ट, शैलेंद्र कुमार, कुलदीप सिंह बिष्ट, राजेंद्र सिंह राणा, दीपक मोहन आर्य, सुनील चंद्र, राकेश मोहन श्रीकांत आदि की मौजूदगी रही।