
नगदी और जेवरात लेकर विशेष समुदाय के युवक के साथ हुई युवती फरार,हल्द्वानी में आया लव जिहाद का मामला,बेटी के पिता ने लगाए गंभीर आरोप
हल्द्वानी: मुखानी थाना क्षेत्र अंतर्गत एक ऐसा मामला सामने आया है जहां एक पिता ने अपनी बेटी के खिलाफ पुलिस में तहरीर देते हुए कहा है कि उसकी बेटी उसके घर में रखे नगदी और जेवरात लेकर एक विशेष समुदाय के युवक के साथ फरार हो गई है. पिता ने आरोप लगाया है कि उसकी बेटी विशेष समुदाय के युवाक के साथ बिना यूसीसी कानून के पंजीकृत उसके साथ रह रही है. पिता ने युवक पर बेटी को बहलाफुसला कर घर में रखे नगदी और जेवरात चोरी करने का दबाव बनाकर अपने साथ ले जाने का भी आरोप लगाया है.
पुलिस के मुताबिक बिठौरिया चंद फॉर्म निवासी व्यक्ति ने पुलिस में तहिर देते हुए कहा है कि उसकी बेटी उसके साथ रहती थी इन दोनों बेटी घर से भाग कर देहरादून में एक युवक के साथ रह रही है. घर में नगदी और जेवरात रखे हुए थे. नगदी बैंक में जमा करने के लिए अलमारी खोला तो उसमें रखे नगदी और जेवरात गायब थे. अलमारी से नगदी और जेवरात गायब देख उसके होश उड़ गए.पूछताछ और जानकारी जुटाने पर पता चला कि बेटी देहरादून निवासी आजम नाम के युवा के साथ रह रही है. आजम ने उसकी बेटी को बहलाफुसला कर उसके घर में रखे नगदी और जेवरात को उसके हाथों चोरी करवा लिया. पिता ने आरोप लगाया की बेटी अब आजम नाम के युवक के साथ देहरादून में बिना यूसीसी में पंजीकृत किए उसके साथ रह रही है. पिता ने पुलिस से गुहार लगाई है की बेटी से उसका नगदी और जेवरात वापस दिलाई जाए.
मुखानी थाना पुलिस पूरे मामले में मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है ।