
गंदगी और नगर पंचायत की भूमि से अवैध कब्जे हटाना सेलाकुई नगर पंचायत अध्यक्ष के लिए चुनौती
,तो क्या हटा पाएंगे नव निर्वाचित नगर पंचायत अध्यक्ष सेलाकुई अपनी पंचायती भूमि से अवैध कब्जे,
क्या लें पाएंगे माफिया से टककर अध्यक्ष महोदय
क्या कर पाएंगे सेलाकुई को स्वच्छ या फिर इनके वादे केवल भाषणों तक ही सिमित रह जायेंगे
नव निर्वाचित अध्यक्ष की नगर पंचायत में सरकारी भूमि पर बहुत बड़े बड़े अवैध कब्जे हो रखे है चाहे वो नदी वाला हिस्सा हो या जमनपुर, हरिपुर, DBS के पीछे महादेव कलोनी, शिवनगर, बायांखाला, प्रगति विहार नीचे सहित अन्य जगहों पर बड़ी मात्रा में सरकारी ज़मीनो पर अवैध कब्जे हो रखे है व बड़ी बड़ी बिल्डिंगे तन रखी है
ये अवैध कब्जे कुछ पूर्व के जनप्रतिनिधियों, भू माफिया, और कुछ दबंग प्रवीर्ति के लोगो के द्वारा किये गए है
इन जमीनों में जमकर आम जनता को लूटा गया है याने कि सरकारी भूमि बेची गई है
तो क्या नव निर्वाचित अध्यक्ष छुडवा पाएंगे नगर की सरकारी भूमि को शायद उत्तर ना ही है क्योंकि सरकारी भूमि छुड़ाने में उनके पसीने निकल सकते है क्या पता इन कब्जोँ में कई उनके ही विशेष मित्र शामिल हों
दूसरी और नव निर्वाचित अध्यक्ष महोदय ने चुनावों के समय बड़े बड़े दावे किये थे जिनमे सेलाकुई को स्वच्छ बनाना सबसे पहला वादा था जिसके अंतर्गत उनके द्वारा अपने बैठने के लिए तो जगह साफ बनाई गई अपना ऑफिस तो चमका दिया गया है लेकिन बाकी सेलाकुई की जनता आज भी दुर्गन्द में जी रही है पहले भी दुर्गन्ध में जी रही थी
आपको बता दें कि सेलाकुई नगर पंचायत में कोई गली कोई मुहल्ला ऐसा नहीं है जो गंद कूड़े से न पटी पड़ी हो, नालियों में गंदा पानी इकठा हो रखा है अब गर्मीयां शुरू हो गई है गंदे पानी में मच्छर पंपेंगे जिसके कारण आमजनमानस को कई बीमारियां हो सकती है
सेलाकुई मार्किट एक व्यस्त मार्किट है हजारों की संख्या में लोग यहां पर रोज आना जाना करते है लेकिन मार्किट घूमने आने वाले लोगो के शौचालय की कोई व्यवस्था नहीं है
तो क्या कभी सेलाकुई की व्यवस्थाएं बदलेंगी क्या नवनिर्वाचित अध्यक्ष के वादे इरादों में बदलेंगे
फिर भी इस पूरे प्रकरण पर नव निर्वाचित नगर अध्यक्ष सुमित चौधरी का कहना है कि उनके द्वारा जमीनों के संबंध में उपजिलाधिकारी, पटवारी, तहसीलदार आदि सबको लिखित पत्र दिया गया है जल्दी नगर पंचायत की भूमि मुक्त करवाई जाएगी,
अब देखने वाली बात ये होंगी कि अध्यक्ष नगर पंचायत कब तक अपनी भूमि मुक्त करायेंगे
साथ ही सफाई के लिए कुछ भर्ती और की जा रही है जिससे सफाई व्यवस्था पटरी पर आ सके
जल्दी कोबरा न्यूज़ आपको सेलाकुई की सुंदरता पर स्वच्छता पर बड़ी खबर दिखायेगा, उन मार्गो को भी दिखायेगा जिनसे रोज अध्यक्ष महोदय आना जाना करते है